SPG सुरक्षा हटाए जाने पर बोलीं प्रियंका गांधी, ‘राजनीति है…होती रहेगी’

  • कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा उनकी SPG सुरक्षा हटाए जाने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
  • उन्होंने सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कहा कि यह सब राजनीति है और यह होती रहेगी.
  • गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की युवा विंग देशभर में इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. 
  • संसद में भी कांग्रेस पार्टी के सांसद गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 
ये भी पढ़ें- सांसदों की गैर-मौजूदगी पर सख्त वेंकैया नायडू, कहा- संसदीय कमेटी से हटाने का नियम भी है
  • गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और गांधी परिवार के सदस्य को SPG का स्पेशल सुरक्षा कवर दिया जाता था. लेकिन अब यह सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री को दी जाती है.