सांसदों की गैर-मौजूदगी पर सख्त वेंकैया नायडू, कहा- संसदीय कमेटी से हटाने का नियम भी है

  • वेंकैया नायडू ने मंत्रियों और सांसदों की गैर-मौजूदगी पर सख्त होते हुए सभी सांसदों को स्थायी समिति की बैठकों में नियमित रूप से हिस्सा लेने के लिए कहा है.
  • वेंकैया नायडू ने सभी सांसदों को सख्त हिदायत दी है कि स्टैंडिंग कमेटी और सेलेक्ट कमिटी की बैठकों को गंभीरता से लें और उपस्थित रहें. 
  • वेंकैया नायडू ने यह भी कहा कि कमेटी के चेयरमैन सदन में रिपोर्ट रखते वक्त रिपोर्ट के साथ ये रिकॉर्ड भी लगाएंं कि किस सदस्य ने कितनी बैठक अटैंड की है.
  • वेंकैया ने कहा कि बिना ठोस वजह बताए अगर कोई सदस्य कमेटी की लगातार दो बैठकों में गैरहाजिर रहता है तो उसको उस कमेटी से हटाने का नियम है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने से 5 राज्यों को नहीं मिला GST का मुआवजा
  • वेंकैया ने ये बातें सरोगेसी बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजते वक्त राज्यसभा में कही.