3 महीने से 5 राज्यों को नहीं मिला GST का मुआवजा

  • करीब 3 महीने से वस्तु एवं सेवा कर का मुआवजा न मिलने पर पांच राज्यों ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनका यह बकाया जल्द दिया जाना चाहिए।
     
  • पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, राजस्थान और दिल्ली के वित्त मंत्री ने एक संयुक्त बयान जारी कर किया है।
     
  • अपने बयान में उनका कहना है कि यह मुआवजा न मिलने से राज्य वित्तीय रूप से भारी दबाव में हैं और केंद्र सरकार की ओर से इसकी कोई वजह भी नहीं बताई गई है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता होगी रद्द !
  • पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का कहना है कि उनके राज्य में कैदियों के लिए सिर्फ दो दिन का राशन बचा है और राज्य सरकार के पास पैसा भी नहीं है।
     
  • गौरतलब है कि जीएसटी राज्यों के कुल राजस्व का करीब 60 फीसदी हिस्सा होता है। इसे लागू करते समय राज्य सरकारों के साथ केंद्र का जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक‍ इससे होने वाले राजस्व के नुकसान की केंद्र सरकार भरपाई करेगा।