उत्‍तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

  • राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तो बीते कई महीनों से चल रही हैं लेकिन जितनी तेजी से ये चर्चाएं उठीं उतनी तेजी से दब भी गई थी.
     
  • पिछले दिनों देहरादून दौरे पर आए जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से सरकार के कामकाज की समीक्षा की थी। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ा लिया है.
     
  • प्रदेश कैबिनेट में अभी मंत्रियों के तीन पद रिक्त चल रहे हैं.
     
  • एक पद पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुआ है जिस के बाद विभाग को मुख्यमंत्री देख रहे हैं, जबकि दो मंत्री पद पहले से ही रिक्त चल रहे थे.
     
  • इस तरह की चर्चाओं से एक बार फिर मंत्री पद की चाह रखने वाले विधायकों को उम्मीद की किरण नजर आने लगी है.

    यह भी पढ़ें: सीएम ने किया गांधी पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण, हर वॉर्ड में बनाने को कहा