बीएचयू में संस्कृत पढ़ाने के लिए मुस्लिम शिक्षक पर हुए बवाल को मायावती ने बताया अतिराजनीतिक

  • बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत साहित्य पढ़ाने के लिए मुस्लिम शिक्षक फिरोज खान की नियुक्ति पर गरमाए माहौल पर अपना बयान जारी किया है।
     
  • मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, “शिक्षा को धर्म व जाति की अति-राजनीति से जोड़ने के कारण उपजे इस विवाद को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।”
     
  • साथ ही मायावती ने प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठाया है। उनका मानना है कि प्रशासन के रवैये के कारण ही मामले को बेवजह तूल मिला है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने तोड़ी शिवपाल की उम्मीदें, नहीं कर रहे प्रसपा से विलय की पहल
  • बसपा अध्यक्ष का कहना है कि बीएचयू द्वारा एक योग्य शिक्षक को नियुक्त करना प्रतिभा को अहमियत देना है और इस संबंध में मनोबल गिराने वाला कोई भी काम करने की इजाज़त किसी को भी नहीं दी जानी चाहिए।
     
  • इसी बयान के साथ मायावती ने सरकार से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।