BPCL विनिवेश पर बोली कांग्रेस- सरकार सब कुछ बेच देगी, मोदी हैं तो संभव है

  • कांग्रेस ने कहा कि सरकार देश को बेच रही है.
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने कुछ भी नहीं बनाया, लेकिन सब कुछ बेच देंगे.
  • उन्होंने कहा कि 'सरकार सब कुछ बेच देगी' अगर मोदी हैं, तो यह संभव है.
  • बता दें कि मोदी सरकार ने बुधवार को बीपीसीएल में 53.29 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश का फैसला किया.
  • इसमें नुमालीगढ़ रिफाइनरी की 61 फीसदी हिस्सेदारी शामिल नहीं है. इस फैसले के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार पांच कंपनियों को बेचेगी अपनी हिस्सेदारी