हम बुरे ही ठीक हैं: संजय राउत

  • गुरुवार को संजय राउत ने ट्वीट क्र लिखा ‘हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन-सा मेडल मिल गया था.’
     
  • इससे पहले बुधवार को संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था.
     
  • बुधवार को संजय राउत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मंडरा रहे बादल आगामी दिनों में जल्द ही छंटने वाले हैं.

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन का फॉर्मूला तैयार, संजय राउत बोले- जल्द मिलेगी Good News
     
     
  • उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में शिवसेना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार कार्यभार ग्रहण कर लेगी.
     
  • बता दें, सरकार गठन के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच में लगातार बैठक जारी है और अनुमान लगाया जा रहा है की शुक्रवार को सरकार गठन का ऐलान कर दिया जायेगा.