दिल्ली वालों को मोदी कैबिनेट का तोहफा, अवैध कॉलोनियों को मिली मंजूरी

  • केंद्र सरकार ने दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस बात की जानकारी दी है. 
  • कैबिनेट ने फैसला लिया है कि इसके तहत धारा 81 के सभी दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे. 
  • उपराज्यपाल ने बताया कि दिल्ली में 79 गांवों का शहरीकरण होगा.
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ऐलान किया था कि दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंBIS की रिपोर्ट निकली झूठी, दिल्ली से नहीं लिए गए पानी के कोई सैंपल
  • दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,797 अनधिकृत कॉलोनियां हैं और इन सभी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार की इस पहल का लाभ मिलेगा.