सीएम ने किया गांधी पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण, हर वॉर्ड में बनाने को कहा

  • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में नगर निगम देहरादून के बनाए ओपन जिम का लोकार्पण किया. 
     
  •  उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में इस तरह के ओपन जिम बनाए जाएं.
     
  • देहरादून में खुले मैदानों व पार्कों की कमी है. इस तरह के जिम बनने से देशवासियों को काफी सुविधा मिलेगी.
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी पार्क में वॉक के लिए आने वाले युवाओं, बच्चों व बुजुर्गो के स्वास्थ्य के लिये ओपन जिम लाभकारी होगा. इस जिम में ट्रेनर भी रहेंगे.
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की सम्भावना पर विचार किया जाए कि क्या सप्ताह में किसी एक दिन चार घंटे के लिए घंटाघर से गांधी पार्क तक जीरो जोन रहे.

    यह भी पढ़ें: अभाविप स्वीकार्य मुद्दों के लिए हमेशा रहा संघर्षरत: डॉ. डीके शाही