निकाय चुनाव: आज चुने जाएंगे 49 निकायों में पार्षद, मतदान हुआ शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

  • प्रदेश में 49 स्थानीय निकायों में पार्षद पद के चुनाव के लिए मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे शुरू हो गया है.
  • मतदान शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. मतदान के लिए 3,479 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • मतदान के लिए 20 हजार कर्मचारी और 20 हजार ही सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
  • राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर पूरी सर्तकता बरत रहा है. 
यह भी पढ़ें सांभर झील पर 15 दिन में 10 हजार पक्षियों की मौत, मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू सेंटर खोलने के निर्देश दिए
  • इस चुनाव में 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मतगणना 19 नंवबर को होगी.