पवार ने मध्‍यावधि चुनाव को किया खारिज, BJP का दावा- हमारे पास 119 विधायक, जल्‍द बनाएंगे सरकार

  • NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मध्‍यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है. देर-सवेर राज्‍य में सरकार बन ही जाएगी. 
  • आज तीनों दल- शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी से मिलेंगे और मुलाकात के लिए दोपहर तीन बजे का समय तय है.
  • वहीं, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी कह रहे हैं बीजेपी के अलावा महाराष्‍ट्र में कोई और सरकार नहीं बना सकता. 
  • बीजेपी महाराष्‍ट्र के अध्‍यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दावा किया कि पार्टी के पास 119 विधायकों का समर्थन है. 
यह भी पढ़ेगठबंधन सरकार 5 साल तक चलेगी: शरद पवार
  • वही फड़णवीस पर व्यंग्य करते हुए राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अब यह घोषणा नहीं करेगी कि ‘हम ही लौटेंगे, हम ही लौटेंगे, हम ही लौटेंगे.’