चिंता की बात नहीं: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने उद्धव ठाकरे से कहा

  • महाराष्‍ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है.
     
  • इस दौरान कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पार्टी के रणनीतिकार अहमद पटेल ने उद्धव ठाकरे से बातचीत करी. 
     
  • पटेल ने ठाकरे को भरोसा दिलाया है कि चिंता की बात नहीं है.

    यह भी पढ़े: हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो: संजय राउत
     
  • सूत्रों के मुताबिक, कल देर रात अहमद पटेल और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बातचीत में अहमद पटेल ने उन्हें चिंता न करने का भरोसा दिलाया. 
     
  • उद्धव ठाकरे को कहा गया है कि कांग्रेस और एनसीपी मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना रहे हैं जिसके तय होने के बाद शिवसेना से चर्चा करके कॉमन मिनिमम प्रोग्राम फाइनल किया जाएगा और सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.