टिहरी डैम को ‘निजी हाथों में सौंपे जाने’ के विरोध में हरीश रावत का धरना, उपवास

  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत टिहरी बांध को निजी हाथों में सौंपे जाने के कथित तैयारी के विरोध में टीएचडीसी मुख्यालय के गेट पर सांकेतिक उपवास पर बैठ गए हैं. 
     
  • करीब एक महीने पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार बीएसएनएल और ओएनजीसी की तरह अब टीएचडीसी को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है.
     
  • इसी बात को विस्तार देते हुए हरीश रावत ने आज धरने और सांकेतिक उपवास पर बैठ गए.
     
  • बता दें कि किशोर उपाध्याय ने टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपे जाने को टिहरी बांध के लिए जल समाधि देने वाले 125 गांव की जनता के साथ अन्याय करार देते हुए कहा कि कोई भी परियोजना 25 साल के बाद राज्य सरकार में निहित हो जाती है.
     
  • टिहरी बांध भी 2026 तक उत्तराखंड के स्वामित्व में आ जाता, लेकिन प्राइवेटाइजेशन होने के बाद इस पर भी संकट खड़ा हो जाएगा.

    यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा के दौरे का कार्यक्रम जारी, बैठकों और बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित