जेपी नड्डा के दौरे का कार्यक्रम जारी, बैठकों और बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवंबर को देहरादून में एक दिनी प्रवास के दौरान दो बैठकों में हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा वह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और राज्य के पांच जिलों में नवनिर्मित भाजपा कार्यालयों का एक साथ औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून दौरे के कार्यक्रम को जारी किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला उत्तराखंड दौरा है, लिहाजा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे.
उनके स्वागत में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, भाजपा प्रदेश मुख्यालय और शहर के मुख्य मार्गों पर उनके कटआउट एवं भाजपा ध्वज लग चुके हैं.