पिथौरागढ़ और रुड़की के चुनावी समर में फीडबैक से कांग्रेस उत्साहित

  • पार्टी पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव और रुड़की नगर निगम महापौर के चुनाव को लेकर ज्यादा उत्साही दिख रही है.
     
  • इसकी वजह पार्टी को अपने जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलने वाली रिपोर्ट है.
     
  • पिथौरागढ़ सीट पर पार्टी मानकर चल रही है कि वहां थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव की तर्ज पर ही भाजपा के साथ टक्कर होने जा रही है.
     
  •  पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. इस सीट पर मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला तय है.
     
  • पंचायत सदस्य अंजु लुंठी को उम्मीदवार बनाया है. अंजु को लेकर कांग्रेस उत्साहित है. इसकी वजह अंजू का विण ब्लॉक से दो बार ब्लॉक प्रमुख रहना है.

    यह भी पढ़ें: वित्तीय, शैक्षिक, औद्योगिक तरक्की से ही विकास संभव: राज्यपाल