हरिद्वार में सड़क दुर्घटना में पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत घायल

  • पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की कार आज सुबह भीमगोड़ा पन्त दीप के पास सामने से आ रहे अन्‍य वाहन से टक्‍करा गई।
  • हादसे में तीरथ सिंह रावत बाल बाल बच गए। फिलहाल, एम्‍स ऋषिकेश में उनका उपचार चल रहा है।
  • हादसे में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
      Municipal Corporation election: 25 BJP persons expelled for rebelling
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया, जहां उन्‍हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
  • वहां से उन्‍हें शहर के ही सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तीरथ सिंह रावत के निजी सचिव सुभाष नैथानी ने बताया कि इस समय वह एम्स ऋषिकेश में हैं। यहां से जांच के बाद देहरादून जाएंगे।