अनुच्छेद 370 की वजह से हो रहा था मानवाधिकारों का उल्लंघन: निर्मला सीतारमण

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से महिलाओं को उनके संपत्ति के अधिकार से वंचित रखा जा रहा था. यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन था.
  • पर इसके बारे में किसी ने कोई बात नहीं की, लेकिन जब इस अस्थाई संवैधानिक प्रावधान को हटा लिया गया है तो मानवाधिकार वैश्विक स्तर पर एक ‘चर्चित शब्द’ बन गया है.
  • उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद ने जम्मू कश्मीर के लोगों को मूलभूत अधिकार देने से रोक दिया था. वह कोलंबिया विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स’ में आयोचित चर्चा में हिस्सा ले रही थीं.
  • सीतारमण से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राज्य में रहे बंद के कारण जम्मू-कश्मीर को हुए आर्थिक नुकसान को लेकर सवाल किया गया था.
Also Read:  From Constituent Assembly to Azam Khan, Indian Muslims have supported cow slaughter ban
  • उन्होंने कहा कि एक महिला को उसकी पिता की संपत्ति पर अधिकार से वंचित रखना, वो सिर्फ इसलिए कि उसकी शादी राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति से हुई है. यह मानवाधिकार का एक गंभीर उल्लंघन है.