रविशंकर प्रसाद ने मंदी पर फिल्मों से जुड़ा बयान लिया वापस, कहा- संवेदनशील हूं

  • केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश की आर्थिक मंदी पर फिल्मों से जुड़े अपने बयान को वापस ले लिया है.
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वो एक संवेदनशील इंसान है और इस नाते वो अपनी टिप्पणी को वापस लेते हैं.
  • दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने एक दिन पहले ही आर्थिक मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ दिया था.
  • केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और विधि मंत्री ने बेरोजगारी पर राष्‍ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट को भी "गलत" बताया था.
यह भी पढ़ें: निजीकरण से मोदी सरकार को मदद मिलेगी, लेकिन यह राजनीतिक जोखिम से भरा है
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि तीन हिंदी फिल्में एक दिन में 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है?