सभी मंत्रालयों में ‘मिनी स्वास्थ्य मंत्रालय’ होना चाहिए : डॉ हर्षवर्धन

  • डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिलकर कंट्री कोऑपरेशन स्ट्रेटजी (सीसीएस) के नाम से एक दस्तावेज बनाया है.
     
  • इसमें 2019 से 2024 तक भारत की स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों से निपटने का रोडमैप तैयार किया गया है.
     
  • सीसीएस एक रणनीतिक दस्तावेज है और इसी को आधार मानते हुए स्वास्थ्य से जुड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले पांच सालों तक डब्ल्यूएचओ भारत सरकार के साथ काम करेगा.

       यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को खत लिखने वाली 49 सेलिब्रिटीज को राहत, रद्द होगा केस
     
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों को स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए हर मंत्रालय में एक ‘छोटा स्वास्थ्य मंत्रालय’ होना चाहिए.
     
  • हर्षवर्धन ने कहा कि सड़क हादसों से होने वाली स्वास्थ्य समस्या के अलावा बेहतर पोषण और खाद्य सुरक्षा पर भी ज़ोर देने की दरकार है.