विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थकों में हिंसक झड़प

  • लोयाबाद थानाक्षेत्र में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो  के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई.
     
  • दोनों नेताओं के समर्थकों में हुई झड़प के दौरान गोलीबारी भी हुई.
     
  • इस घटना में दो लोगों को गोली लगी जिसके बाद दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. 
          यह भी पढ़ें: यौन प्रताड़ना मामले में विधायक ढुल्लू महतो व गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय पर केस
  • बता दें कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल फरार हो गये है. 
     
  • इधर घटना को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि पुलिस फरार घायल को तलाशने में जुटी हुई है.