Jharkhand Assembly Election 2019: 17 को झारखंड आएंगे पीएम मोदी, पलामू व संताल परगना में सभा को करेंगे संबोधित

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड प्रवास पर 17 अक्टूबर को रांची पहुंचेंगे.
     
  • वे 17 अक्टूबर को पलामू और संताल परगना में जनसभा को संबोधित करेंगे, पलामू में चियांकी एयरपोर्ट पर पीएम का कार्यक्रम संभावित है.

    संताल परगना की पांच सीटों पर जदयू प्रत्याशियों का एलान, 10 और 11 अक्तूबर को निकाली जायेगी जनभावना यात्रा
     
  • संताल परगना में किस जिले में कार्यक्रम होगा यह अभी तय नहीं है, पीएम के कार्यक्रम की अधिकृत पुष्टि अभी नहीं हुई है.
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 को रांची पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से पलामू जाएंगे.
     
  • पलामू के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे संताल परगना जाएंगे, रात्रि विश्राम रांची स्थित राजभवन में करेंगे और 18 अक्टूबर की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।