गांधी परिवार की सुरक्षा में हुआ बदलाव, विदेश यात्रा में हमेशा साथ रहेगा एसपीजी

  • केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को सुरक्षा देने वाले स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप को नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
     
  • सरकार की ओर से गांधी परिवार के किसी भी सदस्‍य के विदेश यात्रा पर जाने के दौरान पूरे समय उनके लिए एसपीजी सुरक्षा अनिवार्य  कर दी गई है.
     
  • यही नहीं, अगर वे इसे स्‍वीकार नहीं करते हैं तो सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उनकी विदेश यात्रा में कटौती(भी की जा सकती है.
     
  • बता दें कि अब तक एसपीजी सुरक्षाकर्मी पहले विदेशी डेस्टिनेशन तक ही गांधी परिवार के साथ जाते थे. इसके बाद गांधी परिवार के सदस्‍य अपनी निजता का हवाला देकर सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस भारत लौटा देते थे. 

    यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने स्वीकारा शेख हसीना का न्योता
     
  •  अब अगर गांधी परिवार का कोई सदस्‍य लंदन दौरे पर जाता है तो एसपीजी के सुरक्षाकर्मी दिल्‍ली लौटने तक उनके साथ साए की तरह रहेंगे.