जानिए 'आप' का नया 3 'सी' फॉर्मूला, इस पर खरा उतरने वालों को ही मिलेगा टिकट​

  • हरियाणा में आम आदमी पार्टी नया फॉर्मूला लेकर आई है. पार्टी 3 'सी' को पार करने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी.
  • थ्री 'सी' के आधार पर यानी वो क्रिमिनल और करप्ट न हो, साथ ही उसका करैक्टर अच्छा हो उसे ही पार्टी उम्मीदवार बनाएगी.
  • इतना ही नहीं चुनावी घोषणा पत्र के लिए आम आदमी से सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.
  • आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी आम आदमी जो जनता की आवाज उठाना चाहता है वो आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर सकता है. 
यह भी पढ़ें:-  NRC के सवाल पर ठोस आंकड़े पेश नहीं कर पाए हरियाणा के सीएम
  • नवीन जयहिंद ने कहा कि जहां दूसरी पार्टियां पैसे और धर्म-जाति के आधार पर टिकट बांट रही है, वहीं आम आदमी पार्टी इससे ऊपर उठकर थ्री 'सी' (क्रिमिनल, करप्ट और करैक्टर) के आधार पर उम्मीदवार का चयन कर रही है.