BJP ने तय किए एजेंडे, इन चार मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव!

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है.  बीजेपी इस चुनाव में जिन चार मुद्दों के साथ हरियाणा की जनता के बीच जा सकती है. उसमें भ्रष्टाचार के साथ बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे मसलों को शामिल किया जा सकता है.
  • बीजेपी राज्य में नॉन जाट वोट पर फोकस कर रही है. फिलहाल जाटों का वोट हुड्डा, आईएनएलडी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के बीच बंटा हुआ है. 
  • राज्य के स्थानीय मामलों को भी पार्टी अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करेगी. कैप्टन अभिमन्‍यु बताते हैं, 'सुशासन, पारदर्शिता और ईमानदार सरकार के नाम पर जनता से वोट मांगेंगे.
  • हरियाणा में पहले की सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन मनोहर लाल खट्टर की सरकार पर अब तक करप्शन का कोई आरोप नहीं लगा है. वहीं, राष्ट्रवाद बीजेपी के लिए वोट हासिल करने का सबसे बड़ा मुद्दा होगा.
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस में बढ़ रहे टिकट के तलबगार, आवेदन की तारीख बढ़ी
  • वर्ष 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक और इस साल का एयर स्ट्राइक भी बीजेपी के लिए बड़ा मुद्दा होगा. पार्टी इन्हें चुनाव के समय जोर-शोर से उठाएगी.