कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के 'गाय' और 'ओम' वाले भाषण का विरोध करते हुए कहा- विश्वविद्यालयों की चिंता कीजिए
कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम को 'गाय' और 'ओम' की फिक्र करने की जगह देश के विश्वविद्यालयों की चिंता करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि 2012 के बाद पहली बार विश्वविद्यालय की टॉप 300 रैंकिंग में भारत का एक भी विश्वविद्यालय नहीं है. उन मुद्दों पर काम करें जो मायने रखते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ओम' और 'गाय' शब्दों का उल्लेख करने का विरोध करने वालों पर बुधवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं.
कान्हा की नगरी मथुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'गाय' और 'ओम' शब्द सुनते ही कुछ लोगों को लगता है कि देश 16वीं-17वीं सदी में चला गया है.
विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी को इस बात के लिए चिंतित होना चाहिए कि गाय के नाम पर लोगों की हत्या हो रही है और संविधान का घोर उल्लंघन हो रहा है.