रविदास मंदिर केस में पुनर्विचार याचिका डाले सरकार : हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को तोड़ने की घटना को लेकर सरकार से कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सदियों पुराने इस मंदिर से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी  हुई हैं। इसलिए सरकार को  चाहिए कि वह जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पुनर्विचार याचिका दायर करे। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में हुड्डा ने कहा कि सदियों पुराने संत रविदास मंदिर के साथ आम जनमानस का गहरा लगाव है।
हमारी पार्टी अघोषित चुनाव की तैयारियों में जुटी – डॉ अनिल जैन
ऐसे में भाजपा सरकार को पहले ही कोई रास्ता निकालना चाहिए था। लेकिन, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में भाजपा की सरकार है और दिल्ली विकास प्राधिकरण सीधा केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन काम करता है। भाजपा सरकार को जनभावनाओं के अनुसार तुरंत इस मसले का समाधान करना चाहिए और माननीय सर्वोच्च न्यायालय से इस संबंध में आवश्यक आदेश लेने के लिये अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए