‘चुनाव की तैयारियों में जुट जायें कार्यकर्ता ’

कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने विधानसभा चुनावों को लेकर तोशाम में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। सभी कार्यकर्ता चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं। किरण चौधरी ने चुनाव तैयारियों का जायजा भी लिया। भाजपा के अब की बार, 75+ के नारे पर उन्होंने कहा कि लोग केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, समय आने पर सबकी असलियत सामने आ जाएगी। इस अवसर पर हलका प्रधान हरिसिंह सांगवान, भगवानदास डेमला, रामकिशन शर्मा, भूपेंद्र, संदीप समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘मनोहर सरकार में पृथला के विकास को मिली नयी दिशा’