‘मनोहर सरकार में पृथला के विकास को मिली नयी दिशा’

हरियाणा लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र तेवतिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले पांच सालों के दौरान जितना विकास हरियाणा का हुआ है, उतना विकास पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची से हटकर योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। हरियाणा को पहला ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभाओं में समान विकास करके एक इतिहास रचने का काम किया है, जिसका जीता जागता उदाहरण पृथला विधानसभा क्षेत्र है, जहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां कई हजार करोड़ के विकास कार्याें की सौगात दी गई।
2 माह बाद मेरा ‘लाइसेंस’ रिन्यू करवा देना, हलके की तस्वीर बदल दूंगा
तेवतिया आज पृथला क्षेत्र के गांव पन्हेड़ा कलां में ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं युवा भाजपा नेता संदीप पन्हेड़ा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सुरेंद्र तेवतिया का गांव के मौजिज सरदारी द्वारा पगड़ी बांधकर एवं बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने ग्रामीणों की ओर से गांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र तेवतिया के समक्ष रखा, जिस पर तेवतिया ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जल्द निराकरण करवा दिया जाएगा।