CM जयराम बोले-सुषमा स्वराज का दुनिया को अलविदा कहना अत्यंत दुखदायी

देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार देर रात हृदय गति रुकने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा के अध्यक्ष सत्ती ने उनके निधन पर दुख जताया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीटर पर ट्वीट किया और लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. यह भारत व भाजपा दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल कलराज मिश्र दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. हेलिकॉप्टर से सीएम और राज्यपाल दिल्ली जा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा-सुषमा स्वराज का दुनिया को अलविदा कहना अत्यंत दुखदायी है. देश उनके कार्यों को कभी नहीं भूलेगा. सुषमा स्वराज का डंका देश विदेश में बोलता था और उनके जाने से पार्टी को हुए नुकसान की भरपाई नहीं होगी. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.