राहुल ने की कार्यकर्ताओं से मदद की अपील !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन इलाकों में लोगों की मदद की अपील की। राहुल ने ट्वीट किया कि असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मैं इन राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से तत्काल राहत और बचाव अभियानों में शामिल होने की अपील करता हूं।