टेलिकॉम मिनिस्टर ने कहा, '2019 में होगी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी'

नए टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश में स्पेक्ट्रम बिक्री का अगला राउंड इसी वर्ष होगा। इसके साथ ही 5G स्पेक्ट्रम की शुरुआत होगी और अगले 100 दिनों में 5G का ट्रायल किया जाएगा। प्रसाद ने यह भी कहा कि वह टेलिकॉम इंडस्ट्री के साथ वित्तीय मुश्किलों को समझने और उनके समाधान के लिए बातचीत करेंगे। 
Read News ममता सरकार के लोगो पर लिख दिया ‘राम’ नाम
प्रसाद ने सोमवार को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री का भी प्रभार संभाला। उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा कि वे प्लैटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कट्टरवाद और हिंसा जैसी आपराधिक गतिविधियों के लिए न होने दें। इसके लिए नई गाइडलाइंस को नोटिफाई करना उनका प्रायरिटीज में शामिल होगा। नेशनल डेटा ग्रिड की स्थापना और डेटा प्रोटेक्शन बिल पास कराना भी उनकी प्राथमिकता होगी।