PF घोटाला: सीएम योगी के सख्त तेवर, यूपी पावर कॉरपोरेशन की एमडी को हटाया

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात सख्त तेवर अपनाते हुए यूपी पावर कारपोरेशन की एमडी और सचिव ऊर्जा अपर्णा यू को हटा दिया.
     
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस एम. देवराज को यूपी पावर कारपोरेशन का नया एमडी बनाया गया है.
     
  • अपर्णा यू के पास यूपी जल विद्युत उत्पादन कारपोरेशन के एमडी का भी चार्ज था. उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया है.
     
  • अपर्णा को सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन बनाया गया है.
     
  • इससे पहले आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की टीम ने दिन में यूपी पावर कारपोरेशन के मुख्यालय शक्ति भवन पहुंचकर पीएफ घोटाले से जुड़ी ट्रस्ट की फाइलों की छानबीन की.

    यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- इन्हे नोबल क्यों नहीं दिया जाता