असम मेंं अमित शाह ने की वादों की बौछार, कहा- लव जिहाद को रोकेंगे, लड़कियों को देंगे फ्री स्कूटी

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले असम में एक रैली को संबोधित किया.
  • रैली के दौरान शाह ने कहा कि अन्य बातों के अलावा उनकी पार्टी लव और लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाएगी.
  • उन्होंने महिला सशक्तीकरण के लिए हर महिला छात्रा को फ्री ऑफ कॉस्ट 'स्कूटी' देने का वादा किया है.
  • असम के कामरूप जिले में बोलते हुए, शाह ने कहा कि भाजपा ने राज्य को आंदोलन-मुक्त और आतंकवाद-मुक्त बनाया है और नौकरी का केंद्र बनाने का वादा किया है.
  • उन्होंने हर ब्लॉक में बी.एड कॉलेज बनाने का वादा किया और 2022 से पहले दो लाख सरकारी स्कूल और आठ लाख निजी नौकरियां पैदा की जाएंगी.

    यह भी पढ़े- पुदुचेरी: आधार के दुरुपयोग की आरोपी भाजपा, HC ने पूछा, क्या चुनाव में देरी होनी चाहिए?