सिसोदिया ने केजरीवाल को बताया PM मोदी का विकल्प, कहा- AAP से असुरक्षित महसूस कर रही BJP 

  • दिल्ली के उपराज्यपाल को सर्वशक्तिमान बनाने वाला दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र संशोधन विधेयक-2021 बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया।
  • बिल के पास होने के बाद भी 'आप' का विरोध जारी है, इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल से खुद को असुरक्षित महसूस करती है।
  • मनीष सिसोदिया ने कहा, 'बिल पास होने के बाद ये दिख गया है कि मोदी सरकार कितना डरी हुई है, आज देश के लोग सीएम केजरीवाल को मोदी जी के विकल्प में सोच रहे हैं।'
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी केजरीवाल मॉडल से घबरा रही है, पूरे देश में कहीं कोई मोदी या बीजेपी मॉडल की बात नहीं करता है। 
  • बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार विधेयक- 2021, जिसमें ये साफ किया गया है कि दिल्ली में "सरकार" का अर्थ "उपराज्यपाल" हैं।
यह भी पढ़े: यूपी: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा- इस सरकार में लगातार हो रही पुलिसकर्मियों की हत्या