सरकार 3 कानून वापस नहीं लेना चाहती! किसानों की जान की कोई परवाह नहीं- हरसिमरत कौर बादल

  • कृषि कानून के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को लगभग 50 दिन हो चुके हैं, वहीं सरकार और किसानों के बीच 9 दौर की बैठक हो चुकी है, जिसमें कोई हल नहीं निकला है.
  • 10 वें दौर की बैठक 15 जनवरी को होगी, वहीं किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं सुनती है तो वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.
  • किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार के रवये पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
  • उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने से किसानों को ठंड में बैठाकर आज सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
  • इससे स्पष्ट होता है कि 3 कानूनों को वापस लेने का सरकार का इरादा नहीं है, किसानों की जो जान जा रही है उसकी भी उन्हें परवाह नहीं है.

    यह भी पढ़े- किसान आंदोलन : कोर्ट ने मोदी सरकार को लगाई फटकार, कहा- एक भी दलील ऐसी नहीं जिसमें कानून की हुई हो तारीफ