सरकार 3 कानून वापस नहीं लेना चाहती! किसानों की जान की कोई परवाह नहीं- हरसिमरत कौर बादल
कृषि कानून के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को लगभग 50 दिन हो चुके हैं, वहीं सरकार और किसानों के बीच 9 दौर की बैठक हो चुकी है, जिसमें कोई हल नहीं निकला है.
10 वें दौर की बैठक 15 जनवरी को होगी, वहीं किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं सुनती है तो वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.
किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार के रवये पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने से किसानों को ठंड में बैठाकर आज सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
इससे स्पष्ट होता है कि 3 कानूनों को वापस लेने का सरकार का इरादा नहीं है, किसानों की जो जान जा रही है उसकी भी उन्हें परवाह नहीं है.