हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में गोडसे के नाम बनाई लाइब्रेरी, कहा- वह सच्चे राष्ट्रवादी थे

  • आखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लाइब्रेरी शुरु की है, ये लाइब्रेरी गोडसे के जीवन व उसकी विचारधारा को समर्पित है।
  • विश्व हिन्दी दिवस के दिन शुरू की गई इस लाइब्रेरी ममें गोडसे ने गांधी की हत्या कैसे की, उससे संबंधित सभी भाषण व लेख साहित्य मौजूद है। वहां जाकर पढ़ा जा सकता है.
  • महासभा के लोगों ने कहा- इस ज्ञानशाला के माध्यम से ये बताने की कोशिश की जा रही है कि गोडसे कितने बड़े राष्ट्रवादी थी, गोडसे ने अविभाजित भारत के लिए लड़ा और मर गए.
  • महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा, आज के युवाओं को गोडसे के बारे में जानकारी नहीं है, आगे कहा- भारत का विभाजन जिन्ना व गोडसे की महत्वाकांक्षाओं के लिए हुआ था.
  • बता दें कि महात्मा गांधी की हत्या ग्वालियर में ही हुई थी, हिन्दू महासभा यहां हर साल गोडसे का बलिदान दिवस व जन्मदिन मनाती रही है, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
     यह भी पढ़ें - देवी सीता पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर TMC सांसद पर FIR दर्ज, बीजेपी ने की निंदा