करनाल में हुए विरोध पर सीएम खट्टर का बयान, कहा- आंदोलनकारियों ने नहीं निभाया वादा
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, रविवार को हरियाणा के करनाल में हंगामा हो गया.
करनाल जिले में भाजपा के किसान संवाद कार्यक्रम में जैसे ही सीएम खट्टर पहुंचे बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी.
किसानों के विरोध के चलते सीएम खट्टर ने अपना दौरा रद्द कर दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जनता के समक्ष अपनी बात रखी.
करनाल में हुए हंगामे पर सीएम खट्टर ने कहा कि हमने किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे कुछ आंदोलनकारियों ने केवल सांकेतिक प्रदर्शन करने का वादा किया था.
सीएम ने कहा उन पर विश्वास करके प्रशासन ने अपनी तैयारी की थी लेकिन आज जब मुझे वहां पहुंचना था तो उससे पहले रैली में बड़ी संख्या में लोगो ने वहां हंगामा कर दिया.