सीएम खट्टर को काला झंडा दिखाने पर पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दागे आंसू गैस के गोले

  • केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, रविवार को हरियाणा के करनाल में हंगामा हो गया.
  • मिली जानकारी के अनुसार, करनाल जिले में भाजपा ने किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों से बातचीत करने वाले थे.
  • जैसे ही सीएम खट्टर वहां पहुंचे बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की.
  • किसानों ने नारेबाजी करना बंद नहीं किया, इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, मौके पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, किसानों को तितर वितर करने के लिए पानी की बौछार की गई.
  • बता दें कि इसके पहले भी सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काला झंडा दिखाया था, जिसके बाद पुलिस ने किसानों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की, जिसकी सभी ने निंदा की थी.
     यह भी पढ़ें - भाजपा से एक कदम आगे निकली ममता बनर्जी, कहा- बंगाल में सबको मुफ्त लगवाएंगे कोरोना की वैक्सीन