कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने कसी कमर, 15 जनवरी को ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में करेगी जन आंदोलन
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को हर प्रांतीय हैडक्वार्टर पर कांग्रेस पार्टी ‘किसान अधिकार दिवस’ के रुप में एक जन आंदोलन तैयार करेगी।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार न्याय मांग रहे देश के अन्नदाता को षड्यंत्रकारी तरीके से 'थकाने और झुकाने' की साजिश पर काम कर रही है। सरकार 40 दिनों से मीटिंग-मीटिंग खेल किसानों को तारीख पर तारीख दे रही है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार ने ज़बरन किसानों पर कानून थोपे है। 73 साल में यह देश की पहली सरकार है, जो अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा देश के अन्नदाताओं को कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट चले जाओ।
सुरजेवाला ने कहा केंद्र सरकार मुट्ठी भर पूंजीपतियों के हित साधने में लगी हुई है, उन्ही पूंजीपतियों की ड्योढ़ी पर बिकी हुई है, इस देश का सब कुछ तबाह करने पर जुटी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि हाड़ कंपकंपाती सर्दी-बारीश-ओलों के बीच 60 से अधिक अन्नदाताओं ने दम तोड़ दिया। PM मोदी और उनकी सरकार 60 किसानों की मौत के लिए सीधी-सीधी ज़िम्मेदार है।