चंद्रशेखर 'रावण' ने की राजभर से मुलाकात, योगी सरकार के खिलाफ तीसरे मोर्चे का बन सकते है हिस्सा

  • भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात की। 
  • बैठक के बाद राजभर ने बताया कि लखनऊ में हमने चंद्रशेखर से शिष्टाचार मुलाकात की और उनके साथ आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। 
  • दोनों नेताओ में करीब एक घंटा बातचीत हुई और माना जा रहा है कि एक और दो मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आज़ाद भी भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल हो सकते हैं। 
  • चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि योगी राज में कानून व्यवस्था ठीक बदहाल है। राज्य में दलितों की अपेक्षा की जाती है। हमेशा से सरकार अपराधियों को बचाती रही है। 
  • बता दें, इससे पहले भी राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी से भी मुलाकात की थी। ओवैसी ने बताया था कि एआईएमआईएम यूपी में छोटे दलों को साथ लेकर विधानसभा चुनाव में उतरेगी। 
यह भी पढ़े:- आंदोलन में शामिल किसान की जहर निगलने से हुई मौत, सुरजेवाला ने पुछा- 'मोदी जी और कितनी कुर्बानियां लेंगे आप!