आंदोलन में शामिल किसान की जहर निगलने से हुई मौत, सुरजेवाला ने पुछा- 'मोदी जी और कितनी कुर्बानियां लेंगे आप!

  • कृषि आंदोलन अब त्रासद के दौर में पहुंच चूका है, किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले बैठे हैं, अब तक कई किसानों की जान जा चुकी है। 
  • इस बीच सिंघू बॉर्डर पर एक किसान अमरिंदर ने जहर खा कर खुदकुशी की कोशिश की, किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
  • बता दें, पंजाब के जिला फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव माछराई खुर्द के रहने वाले अमरिंदर सिंह किसानों की मांग पूरी नहीं होने से आहत थे, इसलिए उन्होंने जहर निगल लिया। 
  • किसानों की हो रही मौत पर रणदीप सुरजेवाला ने PM मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि कब तक भाजपा सरकार किसानों की जान लेती रहेगी। 
  • उन्होंने कहा, 'एक और दिन, एक और किसान की क़ुर्बानी ! किसान अमरिंदर ने तीन काले कानूनों के खिलाफ जीवन त्यागा दिया, जागो और काले कानून खत्म करो!
यह भी पढ़े:- PM मोदी पर गलत कमेंट करने वाले पायलट को नौकरी से निकाला, कांग्रेस ने कसा तंज- 'अभी अच्छे दिन और भी आएंगे।'