महाराष्ट्र: अस्पताल की लापरवाही ने ली बच्चों की जान, न्यूबॉर्न केयर यूनिट में ना स्मोक डिटेक्टर ना स्टाफ मौजूद

  • महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार देर रात एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई, आग में झुलस कर 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। 
  • CM उद्धव ठाकरे ने मामले की तुरंत जांच के आदेश दे दिए, जांच में अस्पताल की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे। 
  • रिपोर्ट्स की माने तो रात दो बजे जब ये घटना हुई उस वक्त न्यूबॉर्न केयर यूनिट का दरवाजा खोला गया था और तब वहां कोई स्टाफ नहीं था। 
  • परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड में स्मोक डिटेक्टर भी नहीं लगा था, अगर ये लगा होता तो इससे जानकारी मिल जाती और बच्चे बच जाते।
  • उन्होंने ये भी कहा कि दस दिन उन्हें अपने बच्चे से नहीं मिलने दिया जा रहा था, जबकि नियम अनुसार बच्चे की मां फीडिंग के लिए जा सकती है।
यह भी पढ़े: चिकन बिरयानी खा कर पिकनिक मना रहे ये नकली किसान ही बर्ड फ्लू का बड़ा कारण- BJP विधायक दिलावर