कृषि मंत्री के गांव के दर्जनों किसान आंदोलन में शामिल, बोले- साथ दीजिए वरना ग्वालियर नहीं जा पाएंगे 

  • कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं, आंदोलन में देशभर के किसान शामिल हैं।
  • किसान-सरकार के बीच वार्ता से अब तक कोई हल नहीं निकला है, 11 जनवरी को SC में सुनवाई के बाद किसान कड़ा फैसला ले सकते हैं। 
  • इस बीच ग्वालियर से आए किसानों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर हमला किया, उन्होंने कहा कि अगर कानून सही होता तो यहां क्यों आते। 
  • किसनों ने कहा कि तोमर खुद को किसान बताते हैं अगर सच्चे किसान हैं तो सत्ता छोड़ कर हमारा साथ दें वर्ना ग्वालियर नहीं जा पाएंगे। 
  • उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति कर देंगे की मध्य प्रदेश से भागना पड़ेगा उन्होंने कहा कि ऐसे कानून का क्या फायदा जो आत्महत्या का कारण हो। 
यह भी पढ़े: ये आंदोलन आजादी का आंदोलन, भारत 200 साल बाद आजाद हुआ हम भी सालों संघर्ष करते रहेंगे- विर्क