ये आंदोलन आजादी का आंदोलन, भारत 200 साल बाद आजाद हुआ हम भी सालों संघर्ष करते रहेंगे- विर्क

  • किसान-सरकार के बीच अब तक 9 दौर की बातचीत हो चुकी है, हाल वही है जो पहली वार्ता में था, लेकिन अब किसानों की संख्या लाखों में है।   
  • सरकार ने कानून वापसी से साफ इंकार कर दिया है, किसानों ने भी बता दिया है कि वे कानून वापसी से पहले घर वापस नहीं जाएंगे। 
  • किसानों ने कह दिया है कि अगर कानून सरकार ले के आई है तो हल भी सरकार ही निकालेगी, हम कोर्ट के चक्कर नहीं लगाएंगे। 
  • तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि हमें पहले की तीन मीटिंग बाद ही पता चल गया था सरकार हिलने वाली नहीं। 
  • उन्होंने कहा कि संघर्ष लंबा है, सरकार ने हमेशा किसानों का गला काटने का काम किया, भारत को आजाद होने में वक्त लगा हमें भी लगेगा, लेकिन हक ले के जाएंगे। 
यह भी पढ़े: राजस्थान में दो भागों में बंटी भाजपा! प्रदेशाध्यक्ष बोले- वसुंधरा ने कई राज्यों में बना ली अपनी टीम