राजस्थान में दो भागों में बंटी भाजपा! प्रदेशाध्यक्ष बोले- वसुंधरा ने कई राज्यों में बना ली अपनी टीम

  • राजस्थान में भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी अब बाहर आने लगी है, इसी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और स्थिति से अवगत करवाया.
  • दरअसल सोशल मीडिया पर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी की घोषित सूची वायरल होने लगी, इसे लेकर पुनिया ने कहा, ऐसा कोई नियम नहीं है कि कार्यकर्ता अपनी ही टीम बना ले.
  • उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को निशाने पर लेते हुए कहा- उनके समर्थकों ने अपनी टीम बनाकर भाजपा के भीतर गुटबाजी को जन्म दिया है, हम इसके बारे में केंद्र को सूचित करेंगे.
  • वसुंधरा के समर्थकों का कहना है कि इन सूचियों से पार्टी को ही फायदा होगा, कैसा फायदा होगा इसपर समर्थक अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख सके और गोलमटोल जवाब में ही उलझ गए.
  • बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के भाजपा नेताओं को दिल्ली बुलाया गया लेकिन इसमें वसुंधरा राजे को नहीं बुलाया गया, जिसके बाद पूर्व सीएम के समर्थकों में गुस्सा है.
     यह भी पढ़ें - भारतीय सेना को लगी किसकी नजर! हर साल 100 से अधिक सैनिक कर रहे आत्महत्या