भारतीय सेना को लगी किसकी नजर! हर साल 100 से अधिक सैनिक कर रहे आत्महत्या

  • भारतीय सेना को लेकर थिंक टैंकक युनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है.
  • दरअसल सेना को हर साल दुश्मन की कार्रवाई के मुकाबले आत्महत्या, व आपसी विवाद में अपने अधिक सैनिक खोने पड़ रहे हैं, ऐसी घटनाओं पर रोक कैसे लगे इसे लेकर तनाव है.
  • यूएसआई रिसर्च फेलो कर्नल एके मोर के मुताबिक जवानों का लंबे समय तक आतंकवाद और विद्रोह के बीच माहौल में रहना भी तनाव बढ़ाने का एक प्रमुख कारण है.
  • इस अध्ययन के मुताबिक बड़े पदो पर तैनात अधिकारी भी तनाव के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठा चुके हैं, पोस्टिंग प पदोन्नति में पारदर्शिता भी एक बड़ी वजह है.
  • जूनियर अधिकारियों में सबसे अधिक तनाव छुट्टी न मिलने की वजह से है, अत्यधिक व्यस्तता, अधिकारियों द्वारा अपमान व मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी भी एक बड़ी वजह है.
यह भी पढ़ें - पूर्व फौजी सौरभ शर्मा को ATS ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को पहुंचाता था सीक्रेट जानकारी!