गुजरात: BJP नेता ने कोरोना नियमों को दिखाया ठेंगा, पोती की सगाई में शामिल हुए 6 हजार से ज्यादा लोग 

  • कोरोना वायरस को लेकर गुजरात सरकार हाई अलर्ट है, बड़े शहरों में नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है, पुलिस लोगों से जुर्माने वसूल रही है। 
  • इस बीच BJP नेता ने सरकार की व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाया, हाल ही में कांति गमित की पोती की सगाई में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। 
  • इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर गरबा भी खेला गया, मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। 
  • सूरत रेंज के IGP राजकुमार पांडियन के आदेश के बाद तापी SP ने शिकायत दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं, मेहमानों पर भी केस दर्ज होगा। 
  • कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने जिला कलेक्टर और पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा ये नियम केवल आम जनता के लिए है, BJP नेताओं के लिए नहीं। 
यह भी पढ़े: मनसे ने CM योगी को बताया ठग, कहा नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने मुंबई के उद्योग यूपी ले जाने आया है