आज की बैठक बेनतीजा, ठोस निष्कर्ष आने तक धरना रहेगा जारी, 3 दिसंबर को होगी अगली बातचीत 

  • अपनी मांगो को लेकर किसान सड़कों पर डटे हुए हैं, कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच बातचीत खत्म हो गई है। 
  • लंबे घमासान के बाद आज हुई ये बातचीत बेनतीजा रही, अब 3 दिसंबर को एक बार फिर किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक होगी। 
  • अब किसानों को समिति बनाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसानों का कहना है जब तक ठोस निष्कर्ष नहीं निकलता आंदोलन जारी रहेगा। 
  • हालांकि सरकार ने ये  प्रस्ताव दिया है कि समिति रोजाना बैठकर चर्चा करने को तैयार है, ताकि जल्द नतीजे तक पहुंचा जा सके। 
  • बता दें, विज्ञान भवन में हुई बैठक में सरकार ने APMC Act और MSP पर प्रेजेंटेशन दिया और किसानों को समझाने की कोशिश कर रही।
यह भी पढ़े: कानून समझने के लिए सरकार ने कमेटी बनाने को कहा तो किसान बोले- अब समय नहीं, आप हमारा भला मत कीजिए