कानून समझने के लिए सरकार ने कमेटी बनाने को कहा तो किसान बोले- अब समय नहीं, आप हमारा भला मत कीजिए

  • अपनी मांगो को लेकर किसान  सड़कों पर डटे हुए हैं, कृषि कानून को लेकर आज किसानों और सरकार के बीच बातचीत जारी है। 
  • विज्ञान भवन में किसानों के साथ बैठक में APMC Act और MSP पर सरकार प्रेजेंटेशन दे रही, और किसानों को समझाने की कोशिश कर रही। 
  • कृषि मंत्री ने किसानों के नेताओं से कहा कि आप नए कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए 4-5 नाम अपने संगठन से दीजिए, एक समिति बना देते हैं। 
  • उन्होंने बताया कि इस संगठन में कृषि एक्सपर्ट भी होंगे, नए कृषि कानून पर चर्चा करेंगे, लेकिन किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। 
  • किसान संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि अब समिति बनाने का समय नहीं, आप कहते हैं आप किसानों का भला करना चाहते हैं, हम कह रहे हैं कि आप हमारा भला मत कीजिए। 
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार जल्द ही तीनों काले कानून निलंबित करे, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला