केंद्र सरकार जल्द ही तीनों काले कानून निलंबित करे, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

  • कांग्रेस ने किसान संगठनों के साथ केंद्र सरकार की प्रस्तावित बातचीत से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है.
  • सरकार आज ही कृषि से संबंधित तीनों काले कानूनों को निलंबित कर, प्रदर्शकारी किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की घोषणा करें.
  • पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग सुननी चहिए और जल्द ही समाधान निकालना चाहिए.
  • आपको बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली में 6 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • साथ ही किसानों का कहना है कि, जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेती वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. 
    यह भी पढ़े: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज कहा,अहंकार की कुर्सी से उतरकर किसानों को देने चाहिए अधिकार